जगदलपुर । मामला जगदलपुर का है। सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी को हटाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जीपी शर्मा जिम्मा सौंपा इस दौरान जीपी शर्मा कोरोना पॉजिटिव होकर होम आइसोलेशन पर थे। मगर ऑर्डर जारी होते ही खुद की और दूसरों की सेहत से ज्यादा इन साहब को पद की चिंता सताने लगी। क्वारंटाइन नियमों को दरकिनार करते हुए वो 8वें दिन ही पद भार करने दफ्तर पहुंच गए। होम क्वारंटाइन में संक्रमित मरीज को 17 दिनों तक रहना होता है।
आम आदमी होता तो FIR दर्ज होती
ये सब कुछ शहर के सीएमएचओ दफ्तर में शनिवार को हुआ। जीपी शर्मा चुपके से पहुंचे थे। मगर उनकी इस हरकत की वजह से अब दूसरे कर्मचारियों पर भी संक्रमित होने का खतरा है। इनकी जगह पर कोई आम आदमी होता तो कलेक्टर के आदेश पर उस पर FIR तक हो जाती। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 15 दिनों में 2 लोगों पर होम क्वारंटाइन नियम का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज की गई है। मगर जीपी शर्मा के इस लापरवाही पर कुछ भी कहने से जिम्मेदार बच रहे हैं।
मेरी रिपोर्ट निगेटिव है
इस सबंध में नवनियुक्त सीएमएचओ जीपी शर्मा से बात की गई। 8 दिनों में होम क्वारंटाइन नियम तोड़ने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने 12 अप्रैल को अपना सैंपल दिया, 14 अप्रैल को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन पर चल रहे थे। 23 अप्रैल को कोरोना की फिर से जांच कराई गई। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद नई जिम्मेदारी संभालने पहुंचा था। इस बीच जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी जानकारी दी थी।