ग्रैंड न्यूज, रायपुर। देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किए जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की घोषणा की है। इस चरण में देश के सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को भी अब वैक्सीनेशन का लाभ मिलेगा। इसमें खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को दोहरा लाभ मिलने जा रहा है। वजह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सभी के लिए वैक्सीनेशन को मुफ्त कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों और 45 पार सभी लोगों को वैक्सीनेट किए जाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय का छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने स्वागत किया है। सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल का यह फैसला विराट हृदयशीलता का परिचायक है। यह प्रदेश के मुखिया होने के नाते उनकी संवेदनशीलता है, जिसका पूरा लाभ प्रदेश के युवाओं और परिवारांे को मिलेगा।
सीजीओए महासचिव ने प्रदेश के सभी युवाओं और प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि इस महाअभियान का हिस्सा बने और प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें। महासचिव होरा ने यह भी अपील प्रदेश की जनता से की है कि कोरोना की जंग में डरने की बजाय, संयमित रहते हुए दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे, इससे कोरोना की चेन टूटेगी और प्रदेश में एक बार फिर उमंग और स्वच्छंद माहौल निर्मित हो पाएगा।