रायपुर। हरियाणा से एक ट्रक में भरकर लाए गए अवैध शराब के जखीरे को राजधानी पुलिस ने धर दबोचा है। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में पुलिस ने एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका था, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से अवैध शराब की एक बड़ी खेप खुलकर सामने आ गई है। जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है, प्रदेश में शराबबिक्री के सरकारीकरण किए जाने के बाद से शराब माफियाओं के हौसले पस्त हैं, लेकिन इस तरह प्रयास शराब माफियाओं द्वारा लगातार किए जाते हैं। जिससे कि अलग से इसे मार्केट में खपाया जा सके। वहीं पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
इसी तरह बलौदाबाजार में भी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। शराब की कीमत करीब 96000 रूपए बताई जा रही है। शराब तस्करों की होली त्यौहार पर अंग्रेजी शराब खपाने की योजना थी। यहां 2 सगे भाईयों द्वारा अवैध शराब बिक्री की जा रही थी। आरोपियों ने घर और दुकान में छिपाकर शराब रखा था। बलौदाबाजार सिटी कोतवाली का यह मामला है। जहां पुलिस ने कार्रवाई की है ।
हरियाणा से शराब की तस्करी…… राजधानी के टिकरापारा में पकड़ाया ट्रक….. 20 लाख की है पकड़ी गई अवैध शराब
Leave a comment