नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज दिन संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है। ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो करीब 8 हजार नए संक्रमित मिले हैं, इस बीच प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन चलाकर घर पहुंचाने की जद्दोजहद जारी है। जो लोग कोरोना महामारी से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, वे आपाधापी की वजह से काल की गाल में समाते जा रहे है। सरकारी आंकड़ों की ही बात मान लें तो महज 20 दिनों की ट्रेन यात्रा के दौरान 80 लोग दम तोड़ चुके हैं।
सड़कों और पटरियों पर जिन लोगों की जानें गईं हैं, उनकी संख्या अलग है। कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिसमें दर्जनों की मौत हो चुकी है। पैदल सफर करने वाले थककर हमेशा की नींद सोने लगे हैं।
रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में एक डेटा शेयर करते हुए कहा, ‘अब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 80 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। वहीं 11 अन्य लोगों की मौत पहले से ग्रसित किसी अन्य बीमारी से हुई है.’ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह डेटा 9-27 मई के बीच का है।