देश में कोरोना महामारी का सभी के बिज़नेस को बहुत नुकसान पंहुचा रहा है। इससे सिनेमाघरों के मालिक बड़ा नुकसान झेल रहे हैं। इनकी एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकारों से गुजारिश की है कि सिनेमाघरों को 30 जून तक खोल देने की अनुमति दे दी जाए।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और दर्शकों के बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए जाएंगे। मल्टीप्लेक्स की चेन चलाने वाली एक कंपनी के मुखिया का कहना है कि देश में सिनेमाघरों के 15 से 30 जून के बीच में फिर से खुलने के आसार दिख रहे हैं।
कई नियमों के साथ एसोसिएशन ने सरकार को लिखा है कि सिनेमा हॉल की हर रोज गहराई से सफाई की जाएगी और दर्शकों के शरीर के तापमान को भी चेक किया जाएगा। सिनेमाघरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मास्क, दस्ताने और आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य रखा जाएगा।
एसोसिएशन ने सिनेमाघरों के सीटिंग प्लान को भी सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से तय किया है। किसी भी फिल्म के एक शो में सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों को ही सिनेमा हॉल में दाखिल होने की अनुमति होगी। सिनेमाघर मालिक मानते हैं कि ‘सूर्यवंशी’ जैसी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्मों में से एक होगी। लेकिन, इनके निर्माता सिनेमाघर खुलने के कुछ हफ्ते तक पहले इंतजार करेंगे। ‘सूर्यवंशी’ और ‘राधे’ जैसी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ दौड़ने के लिए मजबूर करेंगी।