रायपुर। देश में कोरोना (Corona) का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हालात ये हैं कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज सामने आए जबकि 3,646 लोगों की मौत (Corona Death) हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस (Corona Case) के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम जोरो पर चल रहा है। इस बीच धीरे-धीरे मात्रा में कोविशील्ड की खेप राजधानी रायपुर पहुंच रही है। आज कोविशील्ड की एक और खेप रायपुर पहुंची. 17 कार्टून इंजेक्शन है। एक कार्टून में 1200 वायल मौजूद है। इस तरह लगभग 2 लाख डोज रायपुर पहुंची है। बता दें कि प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसे लेकर राज्य सरकार पूरी तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर घीरे-धीरे मात्रा में वैक्सीन की खेप राजधानी में पहुंच रही है। कई जगहों में वैक्सीन खत्म होने की बात सामने आई थी, उन जिलों को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी।
Chhattisgarh: A consignment of Covishield vaccines arrived in Raipur from Mumbai today. #COVID19 pic.twitter.com/VAyt7NXYWh
— ANI (@ANI) April 29, 2021