इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में आज दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की प्रतिष्ठा इस मैच में दांव पर होगी। अगर मुंबई इंडियंस मैच हारती है तो वह चौथे स्थान से खिसक जाएगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स छलांग लगाते हुए सातवें से चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
फिलहाल मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स के लिहाज से बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के पांच मैचों में तीन हार और दो जीत के साथ चार-चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन -0.032 नेट रनरेट के साथ मुंबई इंडियंस चौथे, जबकि -0.681 के साथ राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात चेन्नई जैसी सुस्त पिच से बाहर निकलना है। उसने अपने पिछले पांचों मुकाबले चेन्नई में खेले हैं, जिसमें से वह केवल दो ही जीती है और अब मुंबई इंडियंस के अगले चार मैच दिल्ली में है, जो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच मानी जाती है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।