रायपुर। प्रदेश में नवतपा चलने के बाद अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। प्रदेश में 31 माई को कई स्थानों में गरज चमक के साथ हलकी बारिश की संभावना बनी हुई है। मैसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विज्ञानी ने इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यदीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसकी वजह से 31 मई को मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।