नई दिल्ली। इजरायल में एक सभा के दौरान अचानक भगदड़ मचने के कारण 44 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबि उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में गुरुवार को मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट मेरन में लाग ओमर की छुट्टी मनाने के लिए यहां सामूहिक सभा आयोजित की गई थी। द टाइम्स ऑफ इजराइल ने कहा कि ZAKA बचाव सेवा में कहा कि कम से कम 44 लोग मारे गए।
भगदड़ मचने के कारण पता नहीं
छुट्टियों मनाने के लिए सामूहिक सभा में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए थे और अचाक इस सभा में भगदड़ कैसे मच गई, इस बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। अब स्थानीय पुलिस व जांच अधिकारी भगदड़ मचने के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।