भिलाई. कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ने वालों के खिलाफ निगम और प्रशासन लगातार करवाई कर रही है.मदर टेरेसा नगर की जोन आयुक्त प्रीति सिंह की अगुवाई में निगम की टीम ने शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्र में जाकर दूकान खोल कर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान घर से बहार बेवजह घूमने वालों को रोक कर निगम की मोबाईल टीम कड़ाई से पूछ ताछ कट चालानी कार्रवाई भी कर रही है.
निगम की टीम ने फल दूकान खोल कर ग्राहकों को सीधे फल बेच रहे एक दूकान दार पर 20000 रूपये का चलानी कार्रवाई की है. मोबाइल टीम आज जब मटन मार्केट के निरीक्षण में पहुंची तो एक विक्रेता ऑटो से डायरेक्ट ग्राहको को मछली दे रहा था उनसे भी जुर्माना लिया गया। इसी तरह कुल 14 लोगों से 29100 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया.
आज की कार्रवाई में छावनी थाना के टीआई गोपाल वैश्य, विकास सिंह, जसपाल सिंह, धर्मेन्द्र, रामनारायण यदु निगम से मोबाइल टीम के दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल एवं सहा राजस्व अधिकारी संजय वर्मा उपस्थित रहे.