ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों कोरोना महामारी के साथ-साथ चोरों ने भी जमकर आतंक मचा रखा है। कोरोनावायरस की चपेट में आकर बड़ी तादाद में परिवार के परिवार अस्पतालों में या फिर कोविड-19 में उपचार करा रहे हैं जिसकी वजह से उनका घर या व्यापारिक संस्थान लंबे समय से बंद है। इस बात का नाजायज फायदा चोर उठा रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि अज्ञात चोरों ने तहसील दफ्तर को भी अपना निशाना बना लिया है। प्रशासनिक आदेश की वजह से इन दिनों ज्यादातर दफ्तरों में कामकाज ठप पड़ा हुआ है। तो दूसरी तरफ राजधानी में चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी की तहसील दफ्तर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। बताया जा रहा है कि तहसील दफ्तर के कमरा नंबर 12 का ताला तोड़ा गया है। यहां पर रखिए एक कंप्यूटर और दो स्केनर को लेकर चोर फरार हो गए हैं जिसकी कुल कीमत ₹50000 आंकी गई है। मामले की शिकायत तहसील दफ्तर के कर्मचारी ने गोल बाजार थाना में दर्ज करा दी है।
उल्लेखनीय है कि 3 दिनों पहले अज्ञात चोरों ने राजधानी स्थित जिलेट बार में धावा बोला था। उन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ में बात सामने आई है कि वे 4 दिनों तक बाहर के भीतर दाखिल होते रहे और चारों दिन उन्होंने जमकर शराबखोरी की। इतना ही नहीं अपने साथ ले महंगी शराब की बोतलों को भी लेकर निकल गए थे।