कोरोना काल में कई पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन वर्कर बन लोगों की सेवा भी कर रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी करवा रहे हैं. लेकिन अपनी ड्यूटी करते समय कई पुलिसकर्मी या तो कोरोना का शिकार हुए या फिर उनके साथ कोई दूसरी दुखद दुर्घटना हुई है. ताजा मामला दिल्ली के वसंत विहार का है जहां पर एक पुलिस कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा दी गई और उन्हें 40 मीटर तक घसीटा गया और फिर अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
पूछताछ के दौरान समित ने बताया है कि वे गुड़गांव के मैक्स अस्पताल से वापस आ रहे थे. वहां पर उनकी पत्नी का कोविड का इलाज जारी है. लेकिन वापस आते समय उनकी आंख लगी और ये दुर्घटना हो गई. पुलिस की तरफ से कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं क्योंकि आरोपी की पत्नी कोविड पॉजिटिव हैं, ऐसे में समित को एक पीपीई किट पहनाई गई है और उन्हें पुलिस स्टेशन में आइसोलेट कर दिया गया है. खबर है कि पुलिस समित का बहुत जल्द मेडिकल टेस्ट भी करने जा रही है. ये जानने की कोशिश रहेगी कि आरोपी ने गाड़ी चलाते समय नशा कर रखा था या नहीं.