ग्रैंड न्यूज, डेस्क। देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद आज परिणाम को दौर शुरू हो चुका है। फिलहाल देश की नजर पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु के परिणामों पर टिकी हुई है। खास तौर पर पश्चिम बंगाल और असम को लेकर देशभर में बड़ी सुगबुगाहट है। वजन देश की दो प्रमुख पार्टियों का इस चुनावी दंगल में एक दूसरे के खिलाफ फूंका गया बिगुल है।
कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच 62 दिन चली चुनाव प्रक्रिया के बाद आखिरकार आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बंगाल में तृणमूल को बहुमत मिलता नजर आ रहा था, लेकिन गुजरते वक्त के साथ अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी पीएमसी बहुमत से काफी नीचे आ चुकी है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी लगातार ऊपर बढ़ते नजर आ रही है।
जीत और सरकार के दृष्टिकोण से देखा जाए तो फिलहाल दोनों ही पार्टियों के पास बहुमत के आंकड़े नहीं है लेकिन यह बात स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जिस तर्ज पर ताकत झोंकी थी सही मायने में उसका परिणाम उन्हें मिल रहा है।
इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से 8,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं। उधर, केरल में सत्ताधारी लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं, असम में भी सत्ताधारी भाजपा आगे चल रही है।