कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में कई लोग इंसानियत के नाते आगे आए हैं और जरुरतमंदों तक इलाज पहुंचा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके लिए ये महामारी सिर्फ कमाई का जरिया है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के धुले में नजर आया जहां एक अस्पताल का स्टाफ कोविड मरीज के शव की जेब से पैसों की चोरी करता कैमरे में कैद हो गया। ये सभी अस्पताल केे ही स्टाफ हैं जो कैमरे में चोरी करते पकड़े गए।
कोरोना से जिस शख्स की मौत हुई थी, चार वॉर्डब्वॉय उसके शव को एक कमरे में लेकर पहुंचे फिर बॉडी का पैकेट खोला और जेब से पैसे निकाल लिए। पैसे निकालने के बाद फिर से बॉडी को फिर से पैक कर दिया।
महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे
महाराष्ट्र में कोरोना से स्थिति काफी ज्यादा खराब है। राज्य में कोरोना से एक दिन में अब 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। वहीं मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कड़े नियमों को लागू किया गया है। सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़ कर राज्य में सब कुछ बंद है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार लाख से ज्यादा केस सामने आए है। वहीं मौत का आंकड़ा 3500 के पार पहुंच चुका है।
कोरोना संक्रमित बच्ची की अस्पताल में मौत, 3 दिन से शवगृह में पड़ी है लाश, जानिए कैसे होगा अंतिम संस्कार