देवकर:- नगर देवकर निकटस्थ एवं साजा जनपद के अंतर्गत स्थित ग्राम पँचायत मोहगांव एवं उनके आश्रित ग्राम भोजेपारा में स्थानीय लोगों को महामारी कोरोना के वैक्सिन के सम्बन्ध में प्रेरित करने पँचायत प्रशासन द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत ग्राम पंचायत की सरपँच-श्रीमति दुर्गेश पारस साहू द्वारा कोरोना महामारी एवं उसके टीकाकरण अभियान को लेकर गांव में जगह जगह दीवाल लेखन करवाया जा रहा है।वही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करने के लिए जागरूक लोगों की टीम द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।जिसमे लोगों को बताया जा रहा है कि वर्तमान समय मे कोरोना गाइडलाइन व लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करे एवं संक्रमण से बचने कोरोना का टीका जरूर लगवाए।।तभी परिवार को कोरोना से मुक्ति मिलेगी।गांव में इस अभियान की अगुवाई स्वंय गांव की सरपँच कर रही है।जिसमे ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।गौरतलब हो कि विगत कल 1 मई से 18 वर्ष से अधिक वर्ष के समस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है।इसी सम्बंध में शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर गाँवो में कोरोना के टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।