ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। बीते 2 महीनों से प्रदेश में कोरोना ने जिस तेजी से कोहराम मचाया था अब उसमें कमी आने लगी है। बीते 6 दिनों के दौरान यह सकारात्मक बदलाव देखने में आया है। हालांकि इसे बहुत बड़ी राहत तो नहीं की जा सकती लेकिन थोड़ी ही सही पर प्रदेश के लिए यह सकारात्मक ही है। पर अभी भी प्रदेश के लोगों को बेहद संयम और सुरक्षित रहते हुए जीवन यापन करने की आवश्यकता भी है।
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर पिछले छह दिनों से लगातार घट रही है। बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है। 9 मई को प्रदेश भर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में विगत 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची है। पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी।
-
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 19% पहुंची, पिछले 6 दिनों से इसमें लगातार गिरावट
-
5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है। विगत 4 मई को यह दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत और 9 मई को 19 प्रतिशत रही है।
Read more : एक दुविधा यह : शहरों में वैक्सीन की किल्लत, तो गाँव के लोग टीकाकरण से भाग रहे, देखकर होगी हैरानी
पिछले एक सप्ताह में रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में भी अच्छी गिरावट देखी गई है। विगत 2 मई को रायपुर जिले की पॉजिटिव दर 31 प्रतिशत थी जो घटते-घटते अब 15% पर आ गई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21 प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत रही है।