रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच क्राइम का ग्राफ तेजी से गिरा है। लॉकडाउन के पहले चोरी, लूट, हत्या समेत कई क्राइम हो रहे थे, लेकिन कोरोना की वजह से तालाबंदी के बीच क्राइम कम हो गया था। अब फिर से आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी रायपुर में 4 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बाजार इलाके में भी बड़ी कार्रवाई
दरअसल, सदर बाजार इलाके में कोतवाली पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों में नामी कारोबारी अशोक गोलछा, मोहम्मद नावेद, सुशील जैन, रमेश जैन का नाम शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 10 हजार नकदी जब्त किया है।