उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. आबकारी निरीक्षक समेत 4 कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं जबकि इससे पहले 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए थे. वहीं प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अंबेडकर नगर में जहरीली शराब से मौतों के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं जैतपुर एसओ पंडित त्रिपाठी और हल्का इंचार्ज सहित दो अन्य सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. डीएम की ओर से आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
प्रशासन ने चलाया सर्च अभियान जैतपुर थानाक्षेत्र के शिवपालपुर और मखदूमपुर गांव में जहरीली शराब से एक के बाद एक मौतों की सूचना जब जिले के प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया. आनन-फानन में जिले के डीएम सैमुवल पॉल एन और एसपी आलोक प्रियदर्शी अपने दल-बल के साथ मृतकों के गांव पहुंच गए.