अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शिवनगर से अंबिकापुर के मध्य लगभग 54 .40 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य डी वी प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा किया जा रहा है ठेकेदार एवं विभाग के आला अधिकारी की लापरवाही के कारण विगत दिन सोमवार को सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पूरे एनएच का निरीक्षण किया था, और ठेकेदार को दिशा निर्देश भी दिए गए था कि लखनपुर नगरीय क्षेत्र को तेज गति से सड़क निर्माण कार्य किया जा।
परंतु सरगुजा कलेक्टर का आदेशों का कहीं भी कोई पालन ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा उसी तारतम्य आज दिन बुधवार को लखनपुर के भरतपुर मोड़ से हाई स्कूल मोड के मध्य सड़क के किनारे को ठेकेदार के द्वारा सड़क को खोद कर आधे अधूरे निर्माण कार्य किया गया है गया है तथा डायवर्सन सड़क मैं बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण
खतरनाक होकर बड़े-बड़े गड्ढे 2 से 3 फीट गहरी गड्ढे ददलदल मिट्टी तब्दील हो गई है जिसके कारण मोटरसाइकिल चालक कई बार गड्ढे नुमा दलदल में फस जाने की वजह से काफी मशक्कत किया जाता रहता था छोटी चार पहिया वाहनों को भी हंसते देखा जा रहा है एन एच ठेकेदार के प्रतिनिधि को नगर वासियों द्वारा कई बार उक्त डायवर्सन सड़क की मरम्मत करने की बात कही जा चुकी है परंतु ठेकेदार के प्रतिनिधियों ठेकेदार की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं और लोग हलकान एवं परेशान भी हो रहे हैं जिस तरह से सरगुजा कलेक्टर के द्वारा ठेकेदार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ एवं इंजीनियरों को निर्देश दिया गया था कि लखनपुर थाना से भरतपुर मोड़ तक सड़क निर्माण तेज गति से किया जाए परंतु ठेकेदार के द्वारा सरगुजा कलेक्टर के आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं जिस दिन से सरगुजा कलेक्टर ने निरीक्षण कर आदेश जारी किया गया था उस दिन से अभी तक उक्त सड़क में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है तथा डायवर्सन सड़क और भी जर्जर होने की वजह से राहगीरों मोटरसाइकिल सहित तमाम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।