रायपुर। भाजपा पार्षद दल की बैठक आज कोविड-19 का पालन करते हुए एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर व रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा राजधानी के पार्षद होने के नाते आप के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। वैक्सीनेशन पर अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है। इस युध्द के प्रथम योद्धा आप है । आप अपने वार्ड के मध्यम वर्ग के लोगो को चिन्हांकित कर सरकार से अपेक्षा न करके अपने संसाधनों से बिना प्रचार के उनकी मदद करे।
उन्होंने कहा कि इस विपदा काल मे सरकार में बैठे सत्ता पक्ष के नेता असंवेदनशील हो चुकी है । खुद गलती कर के अधिकारी वर्ग को आगे कर दोषी बनाया जा रहा है। लेकिन याद रखे इस विपरीत अवस्था में भी अधिकारी वर्ग अपनी क्षमता से कार्य करने का प्रयास कर रहे है आप उनका हौसला बढ़ाये। उन्हें लगे कि सशक्त विपक्ष सही कार्यो में उनके साथ खड़ा है और उनसे जन हित के कार्य करवाये।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा पार्षदों को सदैव आक्रामक रहना चाहिए पर अभी परिस्थिति अनुसार आक्रामकता सेवाकार्य में दिखना चाहिए। उन्होंने सांसद सुनील सोनी जी को धन्यवाद देते कहा हुए कहा कि उन्होंने पहल करते हुए पार्षद दल की बैठक बुलाई व विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की इसके सार्थक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।
निगम नेता प्रतिपक्ष पदभार ग्रहण पश्चात प्रथम बैठक में प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी प्राथमिकता में है। लेकिन निगम के मूल कार्य अभी रुके पड़े हैं। बरसात आने वाले हैं नाली, नालों , तालाबो की सफाई ,सड़क, मरम्मत, राशनकार्ड वितरण, पेंशन वितरण इत्यादि निगम के कार्य शीघ्रता से चालू करवाने के लिए उन्होंने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि अन्य विभाग के कर्मचारियों की कोविड मामलों में डयूटी लगाई जाए व निगम के कुछ अमले को कोरोना कार्य से मुक्त कर मूल कार्य को प्रारंभ करवाएं।
भाजपा रायपुर मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पार्षद गणों ने सांसद के सामने अपने विचार रखे । उन्होंने स्मार्ट सिटी की शिकायत करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य महापौर, अधिकारी अपनी मनमर्जी से कर रहे हैं। सुनील सोनी जी ने कहा कि निगम के कार्यो पर सतत निगरानी रखे । अनियमितताओ का दस्तावेजी प्रमाण के साथ शिकायत करे जिससे जिम्मेदारो पर कार्यवाही हो।
बैठक में वरिष्ठ पार्षद,मनोज वर्मा,सरिता वर्मा,सीमा संतोष साहू, चंद्रपाल धनगर, गज्जू साहू, रजियंत सिंह, रोहित साहू, राजेश ठाकुर, सहित भाजपा पार्षदगण उपस्थित थे। जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू ने धन्यवाद के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की।