गरियाबंद। मिली जानकारी के मुताबिक आज 23 हाथियो का दल सेहरापानी के पहाड़ियों में छिपा हुआ है जो कि अब दिखाई नही दे रहा है ।
लगातार 23 हाथियो का दल पूरे मामले छूरा क्षेत्र के गावो में उत्पात मचाया हुआ है जिसको लेकर आस पास के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। यह देख गरियाबंद के डीएफओ मयंक अग्रवाल ने एक नई मुहिम का संचार किये हैं औऱ महासमुंद की हाथियो से सुरक्षा में बंगाल के 5 जवान मुस्तैद थे। उनमें से 2 जवानों को गजराज नामक वाहन से बुलाया गया जो कि छुरा वन परिक्षेत्र पहुचे ।
ये दोनो जवान से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हम लोग का कार्य ही हाथियो के उत्पात को नियंत्रण करना है । यदि हाथियो का दल किसी रहवासी इलाके में घुस जाते हैं तो उसको हम आधे घंटे में ही रहवासी इलाके से खदेड़ देते हैं । उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य कार्य है कि इन 23 हाथियो के दल को पुनः अपने पुराने स्थान पर पहुचाना है । इस हाथियो के दल को उनके सही स्थान में पहुचाने के लिये मशाल औऱ लेजर लाइट का इस्तेमाल विधिवत की जाती है । जिससे वे सहम कर जंगल की रास्तो से अपने मंजिल की ओर बढ़ते हैं ।