रायपुर। सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अमर्यादित व अभद्र टिप्पणी कि शिकायत लेकर कांग्रेसजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे यूंका अध्यक्ष अंकित वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया में मैने देखा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित ढंग से अभद्र टिप्पणी वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा है जिसके चलते आमजन में काफी रोष है जिसकी शिकायत आज खरोरा थाने में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा दी गई है.
कोरोना जैसे महामारी के चलते राज्य सरकार लगातार जनहित में अहम फैसले लेकर जनहित में निरंतर कार्य कर रही वही अपराधिक व असमाजिक तत्व के लोगो द्वारा सरकार को बदनाम करने व व्यक्तिगत छवि खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी करना बेहद निंदनीय निराशाजनक है जो ओछी मानसिकता को दर्शाता है सोशल मीडिया वह ताकत है जिसके माध्यम से आमजन को जागरूक करने कोरोना जैसी माहामारी से लड़ रहे मरीजों परिजनों को हिम्मत और हौसला बन सकते है ऐसे माध्यम का दुरुपयोग कर दुष्प्रचार करना गलत है सोशल मीडिया का सदुपयोग कर आमजन की आवाज बने।
वही रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष और तिल्दा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवव्रत नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जो कि छत्तीसगढ़ के आम जनहित में सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ के विकास और कोरोना जैसी महामारी से प्रदेश वासियों को सुरक्षित रखने के लिए अहम फैसले लेकर जोरों से काम कर रहे हैं हर वर्ग को साथ लेकर चल रहे हैं उनके विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है कुछ लोगों द्वारा श्री भूपेश बघेल जी को सोशल मीडिया पर संयोजीत ढंग से अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है जिनके लिए यह कार्यवाही सबक होगी इस दौरान रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष और तिल्दा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवव्रत नायक युवा कांग्रेस धरसीवा विधान सभा अध्यक्ष अंकित वर्मा युवा कांग्रेस प्रदेश सहसचिव जुबेर अली, मोहक बघेल