कांकेर। जिले का एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव होने के बावजूद भी वह सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा 140 लोगों से मेल मुलाकात कर चुका था। इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है, इस बात की पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है।
खबर के मुताबिक इस स्वास्थ्य कर्मचारी का सैंपल 23 मई को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 27 को आई और उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लापरवाही की इंतिहा यह है कि सैंपल लेने के बाद उसे आइसोलेट नहीं किया गया था, जिसके चलते वह बेखौफ होकर लोगों से मेल मुलाकात करता रहा और अब इन सभी को क्वारंटाइन करने के साथ ही इनके सैंपल की जांच लेनी पड़ रही है।