सक्ती। वैक्सीन को लेकर सक्ती नगर में राजनीति छिड़ी हुई है। नगरवासियों का कहना है कि टीकाकरण में भी जमकर राजनीति हो रही है। उच्च न्यायालय के कारण आरक्षण के बजाय सभी वर्गों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था हो पाई है । अब एपीएल और बीपीएल के लिए अलग-अलग केन्द्र बन गया है। भीड़ एपीएल के पंडालों में ही नजर आ रही है। लेकिन सक्ती के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र में पिछले 4 दिनों से एपीएल का टीकाकरण बंद है। यहां युवाओं में टीका लगवाने को लेकर खासा जागरूकता है । लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था से यहां एपीएल के लिए टीके का टोटा है। बीपीएल का कोटा भरपूर है लेकिन बीपीएल में उतने लोग नहीं हैं । जबकि एपीएल केन्द्रों में अच्छी भीड़ है लेकिन यहां टीका नहीं है। सक्ती शहर से लेकर गांवों के केन्द्रों तक यही हाल नजर आ रहा है। वही सक्ती शहर से लोग टीका लगवाने गांव की ओर भी कूच कर रहे हैं।
वैक्सीनेशन नहीं होने से युवाओं में रोष
आपको बता दें कि सक्ती में 18 प्लस वालों का टीकाकरण पूरी रफ्तार से शुरू नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर युवाओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि प्रशासन का कहना है कि टीकाकरण शुरू तो किया गया है, पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। बता दें कि दस मई से देश भर में 18 प्लस वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। सक्ती नगर में भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां राज्य से जिला तथा जिले से सक्ती में बराबर अनुपात के हिसाब से टीका भेजा जा रहा है, बावजूद सक्ती में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है। 18 प्लस वाले युवाओं का कहना है कि शासन प्रशासन जानबुझकर युवाओं की उपेक्षा कर रहा है।
आपको बता दें कि सक्ती में 18 प्लस वालों का टीकाकरण पूरी रफ्तार से शुरू नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर युवाओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि प्रशासन का कहना है कि टीकाकरण शुरू तो किया गया है, पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। बता दें कि दस मई से देश भर में 18 प्लस वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। सक्ती नगर में भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां राज्य से जिला तथा जिले से सक्ती में बराबर अनुपात के हिसाब से टीका भेजा जा रहा है, बावजूद सक्ती में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है। 18 प्लस वाले युवाओं का कहना है कि शासन प्रशासन जानबुझकर युवाओं की उपेक्षा कर रहा है।
Contents
सक्ती। वैक्सीन को लेकर सक्ती नगर में राजनीति छिड़ी हुई है। नगरवासियों का कहना है कि टीकाकरण में भी जमकर राजनीति हो रही है। उच्च न्यायालय के कारण आरक्षण के बजाय सभी वर्गों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था हो पाई है । अब एपीएल और बीपीएल के लिए अलग-अलग केन्द्र बन गया है। भीड़ एपीएल के पंडालों में ही नजर आ रही है। लेकिन सक्ती के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्र में पिछले 4 दिनों से एपीएल का टीकाकरण बंद है। यहां युवाओं में टीका लगवाने को लेकर खासा जागरूकता है । लेकिन प्रशासन की लचर व्यवस्था से यहां एपीएल के लिए टीके का टोटा है। बीपीएल का कोटा भरपूर है लेकिन बीपीएल में उतने लोग नहीं हैं । जबकि एपीएल केन्द्रों में अच्छी भीड़ है लेकिन यहां टीका नहीं है। सक्ती शहर से लेकर गांवों के केन्द्रों तक यही हाल नजर आ रहा है। वही सक्ती शहर से लोग टीका लगवाने गांव की ओर भी कूच कर रहे हैं।वैक्सीनेशन नहीं होने से युवाओं में रोष
आपको बता दें कि सक्ती में 18 प्लस वालों का टीकाकरण पूरी रफ्तार से शुरू नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर युवाओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि प्रशासन का कहना है कि टीकाकरण शुरू तो किया गया है, पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। बता दें कि दस मई से देश भर में 18 प्लस वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। सक्ती नगर में भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां राज्य से जिला तथा जिले से सक्ती में बराबर अनुपात के हिसाब से टीका भेजा जा रहा है, बावजूद सक्ती में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है। 18 प्लस वाले युवाओं का कहना है कि शासन प्रशासन जानबुझकर युवाओं की उपेक्षा कर रहा है।ALSO READ- BIG BREAKING : रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की नई खेप, एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा टीका
ALSO READ- BIG BREAKING : रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की नई खेप, एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा टीका