गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का कार्य हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंनेे कहा कि जिले में कोविड नियंत्रण के कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी टीम भावना से निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण को रोकने सकारात्मक कार्यवाही करें। कोविड संक्रमण से सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का जिले के आमजन और अधिकारी कर्मचारी कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों को दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्वॉरंटीन में रह रहे लोगों को भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं अवश्य मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर डोमन सिंह ने नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के सर्वांगीण विकास के लिये सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नवगठित जिले का विकास हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसका हमें पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्राप्त हो, यह सभी जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को सतत् रूप से फील्ड का दौरा करते हुए अधीनस्थ कार्यालयों का पर्यवेक्षण तथा निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय सहयोग एवं समन्वय से जिले में संचालित विकास कार्यों की गति में तेजी आएगी तथा बेहतर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य संपादन हो पाएगा।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीबैठक में अपर कलेक्टर अजीत वसन्त, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, परियोजना प्रशासक श्री राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।