गरियाबंद ज़िला मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर तेंदुए के बच्चों के पहुँचने से शहर में जहाँ तेंदुए को देखने के लिए क़ौतुहल बना हुआ है वही दूसरी ओर गाँव में दहशत का माहौल है, आपको बता दे की गरियाबंद नगर से जुड़ा हुआ ग्राम पंचायत आमदी जहाँ एक कौहा के झाड़ में दो तेंदुए के बच्चों को चढ़ा हुआ देखा गया है , जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आमदी गाँव के मज़दूर रोज़गार का कार्य करने मिट्टी खोदाई खेत में कर रहे थे उसी दौरान झाड़ में आहट मिलने पर कार्य में लगे मजदुर ऊपर झाड़ की ओर देखे जहाँ तेंदुए के दो बच्चे बैठे हुए थे घटना कि जानकारी तत्काल वनविभाग को दी गई जिससे जानकारी मिलते ही फ़ारेस्ट विभाग के कर्मचारी मौक़े पर पहुँच गए ,वहाँ वनविभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ के दो बच्चों को झाड़ में चढ़े देख ये आशंका व्यक्त कर रहे है कि दोनो शावक की माँ मादा तेंदुआ भी आसपास ही होगी इससे कोई बड़ी घटना घट सकती है, इसे देखते हुए आसपास के ग्रामीणो को दूर रहने की हिदायत देते हुए वनविभाग की पूरी टीम सुरक्षा में लगी हुई है