जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केशला के रोड किनारे सुंदर टंडन और हेम लाल टडन द्वारा ईट भट्टों का अवैध रूप से कारोबार जारी है। जिसमें लगातार ईंट का निर्माण किया जा रहा है। संचालक इस आपदा की परिस्थितियों में मुनाफाखोरी पर ध्यान दे रहे हैं। इन ईंट भट्ठों के ना तो कोई परमिशन है। लगातार भारी मात्रा में लाल ईंट का निर्माण कर बिक्री कर मोटी रकम कमा रहे हैं।
जिले में लॉक डाउन और धारा 144 लागू होने के बाद भी अवैध र्इंट भट्ठों का संचालित किया जा रहा है। जोकि अपने आप में हैरान करने के लिए काफी है। ईंट भट्ठों में मजदूर एकजुट होकर कार्य किया जा रहा, ऐसे में मजदूरों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की आशंका अधिक है। लॉक डॉउन का पुलिस व प्रशासन पूरे जिले में कड़ाई से पालन करा रही है। वहीं दूसरी तरफ लाल ईट भट्ठों पर लॉकडावन बेअसर दिख रहा है।
जिससे खनिज विभाग की लापरवाही से राजस्व की भारी मात्रा में चोरी हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार ईट भट्ठों से निकलने वाले धुएं के प्रदूषण से अस्थमा, दमा, सिर दर्द, फेफड़ों का कैंसर, खांसी, आंखों में जलन, निमोनिया, हृदय रोग, उल्टी, जुखाम, एलर्जी व अन्य बीमारीया हो सकती है। लगातार इसकी चपेट में आने से घातक बीमारियों से सामना करना पड़ सकता है।