रायपुर। राजधानी रायपुर में टीकाकरण में लोगों को हर दिन नई-नई समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शहर के पुरैना वैक्सीनेशन केंद्र में सुबह से ही लोग टीका लगवाने पहुंचे।
Also Read : रेल लाईन पर मिली 35 वर्षीय युवक की लाश, इलाके में सनसनी फैल गई…
लेकिन सुबह 9 बजे तक एक भी स्वास्थ्य कर्मी सेंटर नहीं पहुंचे। वहीं जब स्वास्थ्य कर्मी आए तो लोगों को डोज नहीं है कहकर वापस भेजा जा रहा है। बता दें कि जिन लोगों को पंजीयन के बाद 16 मई को वैक्सीन की तारीख मिली थी।
Also Read : रायपुर प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ, होरा ने किया विधिवत उद्घाटन
उन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लग गई है। हालांकि जिम्मेदार लोग यह कह रहे हैं कि शुरूआत में तकनीकी समस्या दूरी कर ली गई है। वहीं वैक्सीन की डोज लगवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्हें हर दिन अलग-अलग बात कहकर वापस भेजा जा रहा है। आज वैक्सीन की डोज नहीं है कहकर वापस भेजा जा रहा है।
Also Read : जिले के उपजेल में कोरोना विस्फोट, दो कर्मचारी सहित 54 कोरोना की चपेट में, हड़कपं