* संक्रमण दौर से गुजर रही जनता की सेवा करना ही भाजयुमो का प्रमुख कर्तव्य-परमेश्वर*
भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा ज़िला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसर आज ज़िला भाजयुमो अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा के नेतृत्व में साजा ब्लॉक के विभिन ग्रामों में कोरोना महामारी covid-19 के चलते साजा युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता के साथ मिलकर ज़रूरतमंदो को सूखा राशन का वितरण किया गया और कार्यकर्ताओं से इस कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव के निर्देश भी दिए गए परमेश्वर वर्मा ने कहा की हम सब इस संक्रमण दौर से गुजर रहे है जनता की सेवा करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है पार्टी के निर्देशानुसर दिन दयाल रसोई के माध्यम से सूखा राशन ज़रूरतमंदो को देने का निर्देश प्राप्त हुआ है कार्यकर्ता इस संबंध में चिंतन मदद पहुँचाये इनके अलावा covid के दिए गए निर्देशो का भी पालन करे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश को की दो गज दूरी मास्क है ज़रूरी एवं अपने हाथों को सफ़ाई कर स्वास्थ की रक्षा करे के संदेश को भी ध्यान रखा जाए इस हेतु मास्क का वितरण भी किया गया श्री वर्मा ने कोंग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की कोंग्रेस की कथनी और करनी में काफ़ी अंतर है उसका चेहरा सामने आ चुका है इस भयंकर संक्रमण के दौर में जनता को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मोहिये नहीं करा पायी छत्तीसगढ़ में मौतों का मंजर सामने देखा गया तड़पते लोग सरकार को कोस रहे है उन्होंने स्पष्ट कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार बार केंद्र पर निरंतर बेगुनियत आरोप लगा रहे है जबकि स्वयं असफल साबित हुए हैं इस दौरान प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका कुमारी निशा चौबे ने भी करकर्ताओ से इस सक्रमण काल के दौरान ज़रूरतमंदो को सहायता प्रदान करने की अपेक्षा की उन्होंने कहा की इस काम में सामाजिक संघठनो को भी आगे आकर इस विपदा के समय हाथ बढ़ाकर जनसहयोग किया जाना चाहिए भाजपा द्वारा अपने संघठन की विभिन्न इकाइयों द्वारा मदद की जा रही है वही बेमेतरा में दिनदयाल रसोई केंद्र के माध्यम से सेवा ही संघठन अभियान के तहत कार्य ज़िला भाजपा के वरिस्टो के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं उन्होंने यह भी कहा की कोंग्रेस भ्रष्ट से भ्रष्टतम रवैया अपना रही है लेकिन जनता की सहायता करने में फैल हो चुकी है इसका जवाब जनता आने वाले समय में खुलके देगी,सेवा ही संघठन अभियान 2 के साजा मंडल प्रभारी अभिषेक शर्मा तथा पार्षद राधे वर्मा के कार्यों की तारीफ़ ज़िला अध्यक्ष द्वारा की गयी इसमें मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजयुमो आयुष शर्मा मीडिया प्रभारी दाऊराम साहु योगेश वर्मा महेश्वर साहु एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।