रायपुर। एनएसयूआई ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के civil line थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है. बतादें कि एआईसीसी, अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने के आरोप लगाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटर हेड को शेयर और देवर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम करने का प्रयास डॉक्टर रमन सिंह कर रहे हैं इसको देखते हुए हमने कल शिकायत इसी और आज पुलिस जांच के बाद F.I.R दर्ज कर दिया है।
आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ एनएसयूआई नेताओं ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत की। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई।