देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. वहीं अब White Fungus के मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बिहार की राजधानी पटना में White Fungus के 4 मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. व्हाइट फंगस बीमारी ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. जा रही है. वहीं अब White Fungus के मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
White Fungus से भी कोरोना की तरह ही फेफड़े संक्रमित होते हैं. वहीं शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी इसका संक्रमण फैल सकता है. PMCH के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ एसएन सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चार मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे, लेकिन उनको कोरोना था ही नहीं. उनके सभी टेस्ट नेगेटिव थे. टेस्ट कराने पर इस बात का खुलासा हुआ कि वे White Fungus से संक्रमित हैं.