कोरबा। जिले के गेवरा दीपका से कोरोना मरीज मिलने की खबर थी . मिली जानकारी के मुताबिक एक संक्रमित मरीज कोरोबा दीपका रहने वाला नहीं पौड़ी बहार कोरबा का है . जो 20 मई को मुंबई से लौटे था .जिसे सत्कार क्वारेंटाइन में आइसोलेट किय गए था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आस पास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। वही दूसरा मरीज हरदी क्षेत्र के केसल गांव का रहने वाला है। जो हरियाणा से 19 मई को आया था,लेकिन वो 30 मई को अपने घर चला गया था, बाद में उसकी रिपोर्ट आई।
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे क़वारेंटीने सेंटर लाया गया। दोनों संक्रमितों को कोरबा के कोविड 19 हॉस्पिटल में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। उस युवक के माता पिता को भी आइसोलेट किया जाएगा।।साथ ही गांव को भी सील करने की कवायद प्रसाशन कर रही है।
कोरोबा में मिले दो मरीज एक पौड़ी बहार , दूसरा हरदी क्षेत्र के केसल गांव का , दोनों अस्पताल में हुए दाखिल, परिजनों को किया गया क्वारेंटाइन ….
Leave a comment