Contents
रायपुर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मीनल चौबे नगर निगम में हो रही लापरवाही को उजागर करने में लगी हुई है। पिछले दिनों उन्होंने 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण करने के लिए पार्षद दल के साथ सीएमएचओ मीरा बघेल को टीकाकरण व्यवस्था को जमकर नाराजगी जताई थी। इन प्रदर्शनों में पार्षद मनोज वर्मा की भी अहम भूमिका रही है। इसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने मनोज वर्मा का नाम उपनेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी से अनुमति ली इसके बाद मनोज वर्मा को नगर निगम का उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है।आपको बता दें मनोज वर्मा लगभग चार बार से पार्षद रहकर जनता की समस्याओं का दमदारी से लगातार निराकरण करवाते रहे है समय समय निगम में हुए खामियों को उठाकर अधिकारीयों को घेरते रहे है, किसी की शिकायत आने पर मनोज वर्मा निगम मुख्यालय में प्रदर्शन करने, जोन कार्यालय घेरने में बिल्कुल भी देर नहीं करते। अगर उनके पास कोई भी समस्या लेकर आते है उस पर तत्काल निराकरण की दिशा में कार्य करते है। राजनैतिक जानकारों की मानें तो उपनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अपनी भूमिका दमदारी से निभाएंगे और राजधानी वासियों की समस्याओं को और प्रमुखता से उठाते रहेंगे। उपनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मनोज वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का आभार जताते हुए कहा की उनको जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका वे सबके विश्वास पर खरा उतरते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष चौबे और पार्षदों के साथ राजधानीवासियों के हितों को लेकर आवाज बुलंद करने में वे पीछे नहीं हटेंगे।
रायपुर। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मीनल चौबे नगर निगम में हो रही लापरवाही को उजागर करने में लगी हुई है। पिछले दिनों उन्होंने 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण करने के लिए पार्षद दल के साथ सीएमएचओ मीरा बघेल को टीकाकरण व्यवस्था को जमकर नाराजगी जताई थी। इन प्रदर्शनों में पार्षद मनोज वर्मा की भी अहम भूमिका रही है। इसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने मनोज वर्मा का नाम उपनेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी से अनुमति ली इसके बाद मनोज वर्मा को नगर निगम का उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है।