Contents
बलरामपुर-रामानुजगंज। माता-पिता को पालने के नाम पर बंटवारे में अपने लिए अधिक जमीन मांगना बड़े भाई को भारी पड़ गया. दोनों छोटे भाइयों ने गुस्से में पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर जमीन में दफना दिया. बेटे बेटे की हत्या से गमजदा मां ने पूरी दास्तां थाने में बताई, जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्र से निकालने के बाद दोनों भाइयों के साथ पिता को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, मामला जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोकापाठ बग़ीचापारा गांव का है, जहां रहने वाले गेनवा ने अपने दो बेटों – सोहन और छोटन के साथ मिलकर बड़े बेटे तुलेश्वर की ही धारदार हथियार से हत्या कर डाली. दरअसल, तीनों बेटे और पिता मिलकर आपस में सहमति से जमीन का बंटवारा कर रहे थे. बड़ा बेटा पिता और माता को साथ रखने के नाम परने ज्यादा जमीन लेना चाह रहा था।यह बात दोनों छोटे भाइयों को रास नहीं आई और आपस में विवाद हो गया. छोटे भाइयों ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गिर गया. इसके बाद पिता ने भी दोनों बेटों के साथ मिलकर उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए युवक का शव को दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुआ तब बेटे के मौत से मर्माहत मां रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची।पुलिस ने कब्र को खुदवाकर शव को बाहर निकला. जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक के सिर, कमर सहित अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार करने के निशान है. पुलिस ने मामले पर संदेही पिता-पुत्रों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में दो की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है।