राजिम। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 22 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड रुपए उत्पादकता प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ दस हजार रुपए की पहली किस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई को किसानों को दी । छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले पर मा. प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक राजिम अमितेश शुक्ल ने पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में स्व. राजिव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाये और 10,000 मास्क वितरण किये और विधायक शुक्ल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को मास्क बाटे उसके साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते कहा केंद्र में बैठी किसान विरोधी मोदी सरकार की तमाम अड़चनों के बाद भी राज्य सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों के पक्ष में इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।
इस कोरोना के संकट काल में छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला किसानों के लिए निश्चित रूप से वरदान साबित होगा सरकार ने किसानों के हित में और भी अनेक फैसले लिए हैं अब धान गन्ना मक्का की खेती करने वाले किसानों के साथ-साथ तिलहन, दलहन, कोदो कुटकी ,रागी, राम तिल आदि के किसानों को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा छत्तीसगढ़ सरकार ने नवंबर 2018 से खरीफ फसल रबी फसल 2021 तक 15 लाख किसानों का जलकर माफ किया है जो निश्चित तौर पर किसान हित में लिया गया फैसला है,कांग्रेस ने वनांचल में निवासरत लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 2500 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपए करने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस की सरकार ने हमेशा से ही गरीब,मजदूर, किसानों की हितैषी साबित हुई है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदभार ग्रहण करते ही 2 घंटे के भीतर किसानों की कर्ज माफी की कार्यवाही पूरी की, 18 लाख किसानों के 9000 करोड़ के अल्पकालिक कृषि ऋण माफ किए,जलकर के रूप में 18 लाख किसानों का 244 करोड रुपए का कर्ज भी माफ किया है ।
शुक्ल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि कोरोना संक्रमण से गुजर रहे किसानों के सामने एक और आफत आ गई है केंद्र सरकार ने खाद की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है 58 प्रतिशत की वृद्धि कर किसानों को कर्जदार बनाने के काम केंद्र सरकार कर रही है डीएपी की कीमत 1200 रुपए से 1900 बढ़ा है एनपीके की कीमत,एनपीएस की कीमत,सुपर फास्फेट की कीमत में भारी बढोत्तरी हुई है। इसी प्रकार कृषि उपकरणों की कीमतों में भी केंद्र सरकार ने भारी वृद्धि कर दी है जिस देश में 80 प्रतिशत से अधिक कृषक सीमांत और लघु किसान हैं जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है और जो बमुश्किल अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाते हैं खाद्य और कृषि उपकरणों की कीमतों में बढ़ोतरी से उनकी परेशानी बढ़ जाएगी केंद्र सरकार को किसानहित मे कदम बढ़ाते हुए तत्काल खाद के दाम में बढ़ोतरी का फैसला वापस लेना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भाव सिंह साहू, महामंत्री ओंकार सिंह, मनीष दुबे रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर जाकिर खान चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष लालचंद मेघवानी सचिव गेंद लाल यादव सोनू टंडन वेद राम साहू मोतीलाल साहू नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर रोशनी गोस्वामी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर राम साहू गणेश गुप्ता डॉ रमेश मीडिया प्रभारी रामगुलाल साहू जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष करीम खान एवं जैन भाग्य की जन-भागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी मुन्ना सोनकर पवन पटेल राम नारायण साहू प्रकाश साहू जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे