भिलाई। सिरसा गेट से लेकर उमदा चौक तक बन रहे गौरव पथ से आधा दर्जन दुकानें प्रभावित होंगी। अंदरुनी तौर पर इसका विरोध भी शुरू हो गया है। खबर है कि निगम प्रशासन पर दुकानों को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव भी आना शुरू हो गया है।
बता दें कि भिलाई तीन स्थित सिरसा गेट चौक से लेकर उमदा चौक चार किलोमीटर तक गौरव पथ का निर्माण 2011 में हुआ था। ट्रांसपोर्ट नगर तक इस सड़क को जोड़ने से भारी वाहन इसमें चलने लगे, नतीजा सड़क समय से पहले खराब हो गया।
जगह-जगह गड्ढों की वजह से इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है । कई लोग घायल हुए। बारिश के दिनों में यह गौरव पथ और खतरनाक हो जाता है।
इन तमाम परेशानियों को देखते हुए कई संगठनों द्वारा सड़क संधारण की लगातार मांग की जाती रही है। अब जाकर नगरीय निकाय प्रशासन ने गौरव पथ के संधारण के लिए 17 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
जद में आएंगी आधा दर्जन दुकानें
बीते दिनों भिलाई चरोदा निगम प्रशासन द्वारा सेंटर से दोनों ओर 40-40 फीट नापजोख किया गया। इसमें सिरसा गेट के पास स्थित आधा दर्जन बड़ी दुकानें जद में आ गई।खबर है कि इन दुकानों को तोड़ने के बाद गौरव पथ का काम शुरू हो पाएगा। हालांकि 15 जून से 15 सितंबर तक विकास कार्य बंद कर दिया जाएगा, तब तक इन दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।बताया जा रहा है कि जद में आई दुकानों को तोड़ने जाने को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। निगम प्रशासन पर राजनीतिक दबाव भी बनाया जाने लगा है, हालांकि निगम प्रशासन ने किसी भी तरह के दबाव से इनकार करते हुए साफ कह दिया कि हमारी पहली प्राथमिकता सड़क का संधारण है। जद में आई दुकानें को टूटना ही है।
बीते दिनों जिला कलेक्टर डा.सर्वेश्वर भुरे व भिलाई-चरोदा निगम आयुक्त ने गौरव पथ का निरीक्षण भी किया था।