Contents
रायपुर। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सबसे वरीष्ठ जज थे। 1 जून से वो मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।also read : ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब यैलो फंगस ने दी दस्तक, यहाँ आया पहला मामलाआपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पी रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन सेवानिवृत होने वाले हैं। जस्टिस मिश्रा को मुख्य न्यायाधीश बनाने का निर्देश केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी कर दिया है।also read : थप्पड़बाज IAS की बढ़ी मुस्किले, अब बच्चे के पिता ने की FIR की मांगआपको बता दें कि जस्टिस रामचंद्र जस्टिस मेनन ने लॉ की डिग्री 1982 में केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लिया और 1983 में एडवोकेट का दर्जा हासिल किया। 6 मई 2019 को उन्होंने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभाला था।
रायपुर। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सबसे वरीष्ठ जज थे। 1 जून से वो मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
also read : ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब यैलो फंगस ने दी दस्तक, यहाँ आया पहला मामला
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पी रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन सेवानिवृत होने वाले हैं। जस्टिस मिश्रा को मुख्य न्यायाधीश बनाने का निर्देश केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी कर दिया है।
also read : थप्पड़बाज IAS की बढ़ी मुस्किले, अब बच्चे के पिता ने की FIR की मांग