रायपुर . कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए . जिला कलेक्टर ने जिन क्षेत्र में कोरोना मरीज मिले है उसे संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है. हनुमान मंदिर के पास. कुम्हार पारा, फाफाडीह में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कन्टेनमेंट जोन में आ गया है . जिसमें योगेश किराना स्टोर, सेनापति के घर के पास, चूनाभट्टी मार्ग , सुलभ शौचालय के पास, पंजाबी बाड़ा ,पप्पू सोनकर की फल दुकान को कन्टेनमेंट जोन में शामिल किया गया है .
कंटेंटमेंट जोन में प्रवेश निकास हेतु केवल एक द्वार होगा जिस में तैनात पुलिस अधिकारी, मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। उपरोक्त कंटेंटमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकाने, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यंत पूर्णतरूबंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेंटमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसिडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी। कंटेंटमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से कंटेंटमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर द्वारा पास जारी किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंस तथा सेनेटाईजेसन सुनिश्चित करते हुए कंटेंटमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगे। अन्य किसी भी व्यक्ति को कंटेंटमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अंदर आना पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।