रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक बीएसएफ के अफसर की बाइक को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक नया रायपुर स्थित बीएसएफ एडीजी कमांड हेडक्वार्टर के सब इंस्पेक्टर की बाइक को बीती रात किसी अज्ञात ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है। इस मामले में शक की सुई बीएसएफ में ही पदस्थ एक सिपाही पर अटकी हुई है। इस मामले में अफसर की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, लेकिन मामले में किसी तरह की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस बाइक जलाने की घटना के पीछे अधिकारी ने अपने ही सिपाही पर शक जताया है क्योंकि अधिकारी ने सिपाही पर कुछ दिन पूर्व ही महिला से दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई की थी। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि सिपाही ने बदले की भावना के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस मामले में किसी तरह की पुष्टि के प्रमाण सामने नहीं आए हैं। फिलहाल पुलिस ने बीएसएफ के एसआई देवेंद्र सिंह की शिकायत पर सिपाही विजय सिंह तंवर पर अपराध दर्ज कर लिया है। एसआई देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक सिपाही के बाइक में आना-जाना करते हैं ,बाइक उन्होंने क्वार्टर के सामने पार्क की थी जिसे सोमवार रात शायद सिपाही विजय ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।