गरियाबंद। कोरोना वायरस के चलते जब स्कूल कालेज को बन्द किये तब सभी छात्र छात्रा अपनी पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित नजर आए ।उसी दौरान उन बच्चों के पढ़ाई से ध्यान न भटके ये सोचकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा पढ़ाई तुंहर दुवार योजना प्रारम्भ कर बच्चो का रुझान ऑनलाइन पढ़ाई की ओर किये जो आज बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है ।और बच्चों का मन पढ़ाई में तो लगा ही है वही इस योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार मानते है उन्हें धन्यवाद दे रहे है ।जिसमे जिला मुख्यालय गरियाबंद से महज 5 किलोमीटर दूर शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय में अध्ययन करने वाली बिना पिता की लड़की शीतल राजपूत ने गरियाबंद जिले में प्रथम एवं राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल होकर गरियाबंद जिले का मान बढ़ाया है।शीतल राजपूत ने जिले में प्रथम एवं राज्य स्तर पर टॉप टेन वेब पोर्टल cgschool.in 441 बार कोर्स मेटेरियल में अध्ययन कर के वेब पोर्टल में अपना स्थान बनाया है।विदित हो कि गरियाबंद ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचवाय की छात्रा शीतल राजपूत ने वेबसाइट से नियमित अध्ययन करने वाले छात्राओं में से एक हैं।पढ़ाई तुंहर दुवार कार्यक्रम अलग-अलग क्षेत्रों के बच्चों को जोड़कर उन्हें मिलजुलकर सीखने का अवसर भी प्रदान कर रहा हैं ।वही शीतल राजपूत ने बताया कि उनका लक्ष्य एमबीबीएस डॉक्टर बनना हैं।ऐसे में कक्षा 12 वी के महत्वपूर्ण पड़ाव में शीतल बिल्कुल समय गवाना नहीं चाहतीं थीं।इसलिए उन्होंने हर विषय की तैयारी ऑनलाइन शुरू कर दी। शीतल को इस वेबसाइट की जानकारी गरियाबंद जिले के सक्रिय शिक्षक विल्सन थॉमस से मिली।शीतल राजपूत ने जीव विज्ञान रासायन शास्त्र व अंग्रेजी की सामग्रियों का अध्ययन किया जो काफी प्रंशसनीय हैं।शीतल ने कहा कि उन्हें cgschool.in की ऑनलाइन कक्षाओं में भागलेना व वीडियो देखना बहुत ही रोचक लगता हैं।क्योंकि इसमें शिक्षक बहुत ही सरल तरीके से प्रत्येक बिंदु को समझाते हैं।उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में उन्हें नये छात्रों से जुड़ने व उनसे सीखने का अवसर मिलता हैं।