भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में आज फिर हादसा हुआ। इस हादसे में तीन मजदूर झुलस गए। तीनों का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है। भिलाई स्टील प्लांट में तीन दिन के अंदर यह दूसरा हादसा हुआ। जिसमें एक कि जान चली गई है। वहीँ तीन मजदूरों का इलाज जारी। प्लांट प्रबंधन इन हादसों को लेकर चेतने को तैयार नहीं है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश (Assembly Speaker Prem Prakash) ने इस मामले में प्लांट पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
शुक्रवार रात 2.45 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS – 2 में काम चल रहा था । यहां कनवर्ट – 3 में पिघले हुए लोहे को शिफ्ट किया जा रहा था । इसी दौरान वहां अचानक ब्लास्ट हो गया । इससे पिघले हुए लोहे के छींटे काफी दूर तक गिरे । इस दौरान वहां काम कर रहे मानसिंह ठाकुर ( 58 ) और ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छीटे गिरे , जिससे वो बुरी तरह से झुलस गए । बीएसपी स्टॉफ ने तुरंत जख्मी हालत में तीनों को मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया । वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर -9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीनों का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है । बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी 15-20 प्रतिशत तक झुलस गए हैं । बीएसपी प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश दिए है।