विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित….
रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने शून्यकाल में चर्चा के उपरांत इसकी विधिवत घोषणा की। उन्होंने बताया कि “इस सत्र में 6 बैठकों में तीस घंटे की चर्चा हुई, तारांकित और अतारांकित के कुल 1472 प्रश्नों की सुचनाएं प्राप्त हुई, ध्यानाकर्षण की 74 सूचनाएँ ग्राह्य हुईं, 61 सूचनाएँ शून्यकाल सूचना में परिवर्तित की गई, एक स्थगन पर भी चर्चा कराई गई”
बता दें कि शीतकालीन सत्र के सभी 6 दिन विपक्ष ने किसी ने किसी मुद्दे को लेकर हंगामा किया और सरकार को सदन में घेरने की कोशिश की। इस सत्र में धान खरीदी के मुद्दे पर सत्तापक्ष काफी हद तक घिरा हुआ नजर आया। इस विषय को लेकर सदन से बहिर्गमन भी हुआ। साथ ही आसंदी से सदस्यों को निलंबित भी किया।