Auto News : आप एक पावरफुल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तब आपको इस बात का पता जरूर होना चाहिए कि बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड किन बाइक की है। क्योंकि 100cc से 150cc वाली बाइक में भले ही हीरो, होंटा, बजाज, TVS का दबदबा हो, लेकिन 500cc के सेगमेंट में कहानी पूरी तरह बदल जाती है। यहां पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), कावासाकी (Kawasaki), होंडा (Honda), ट्राइंफ (Triumph) जैसी कंपनियों की धाक चलती है। अप्रैल 2022 में 500cc और उससे ऊपर के सेगमेंट में 2485 मोटरसाइकिल बिकीं। इसमें रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा। इन मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 250Km/h तक है। वहीं, 3.3 सेकेंड में ये 0 से 100Km/h की स्पीड पकड़ लेती हैं। चलिए आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट बताते हैं।
1. Royal Enfield 650 Twins
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विंस की 2159 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 866 यूनिट ज्यादा रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 1293 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 66.98% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 86.88% रहा।
2. Kawasaki Versys 650
पिछले महीने कावासाकी ने वर्सेज 650 की 47 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 34 यूनिट ज्यादा रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 13 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 261.54% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 1.89% रहा।
3. Kawasaki Z900
पिछले महीने कावासाकी ने Z900 की 38 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 37 यूनिट कम रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 75 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 49.33% की डिग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 1.53% रहा।
4. Honda CBR 650
पिछले महीने होंडा ने CBR 650 की 33 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 6 यूनिट ज्यादा रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 27 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 22.22% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 1.33% रहा।
5. Triumph Tiger 660
पिछले महीने ट्रायंफ ने टाइगर 660 की 27 यूनिट बेचीं। कंपनी ने इस बाइक को इसी साल लॉन्च किया है। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 1.09% रहा। ट्रायंफ की ये सबसे सफल मोटरसाइकिल भी रही।
6. Honda Africa Twin
पिछले महीने होंडा ने अफ्रीका ट्विन की 20 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 19 यूनिट ज्यादा रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी सिर्फ 1 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 1900% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 0.80% रहा।
7. Kawasaki Vulcan S
पिछले महीने कावासाकी ने वालकैन की 16 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 11 यूनिट ज्यादा रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 5 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 220% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 0.64% रहा।
8. Trident 660
पिछले महीने ट्राइडेंट ने 660 की 16 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 34 यूनिट कम रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 50 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 68% की डिग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 0.64% रहा।
9. Kawasaki Ninja 650
पिछले महीने कावासाकी ने निंजा 650 की 14 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 5 यूनिट कम रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 19 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 26.32% की डिग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 0.56% रहा।
10. Kawasaki Ninja 1000
पिछले महीने कावासाकी ने निंजा 1000 की 13 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2021 की तुलना में ये 5 यूनिट ज्यादा रहीं। अप्रैल 2021 में कंपनी ने इसकी 8 यूनिट बेची थीं। यानी इस मोटरसाइकिल को 62.50% की धमाकेदार ग्रोथ मिली। अप्रैल 2022 में 500cc+ सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 0.52% रहा।