Bastar News : कोविड(covid) के चलते दो साल सर्वाधिक चुनौतियों (two years most challenges)का सामना शिक्षा व्यवस्था (education system)ने किया है। कोविड काल (covid period)के बाद पटरी पे वापस आई शिक्षा व्यवस्था (education system)को लेकर अब छात्र छात्रएं काफी खुश नजर आ रहे है। और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बस्तर के छात्र छात्रएं भी शामिल हुए। जगदलपुर (Jagdalpur)के केन्द्रीय विद्यालय (kendriya Vidyalaya)में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने प्रधानमंत्री के सामने पूछे गए सवालों के जवाबो को ध्यान से सुना और उनके द्वारा शिक्षा और परीक्षा के विषय मे बताए गए बातों को आत्मसात किया। छात्र छात्राओ ने बताया कि परीक्षा को लेकर जो मन मे डर रहता था। वो पूरी तरह हट गया और प्रधानमंत्री जी (Prime Minister)ने जो परीक्षा पर बताया। वो हमारे लिए काफ सबल साबित होगा। और जो कुछ समय पहले शिक्षा से छात्र छात्रएं दूर हो गए थे। वे सभी वापस आ गए है। और हमारे लिए गौरव(Pride) की बात है कि देश के प्रधानमंत्री (country’s prime minister)द्वारा परीक्षा पर चर्चा की गई हैं।
also read : Chhattisgarh News : महाविद्यालय में ऑन लाइन परीक्षा हेतु उत्तर पुस्तिका का वितरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ की। परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2022) का 5वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसके लिए लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह प्रोग्राम ऑनलाइन किया गया था। हालांकि इस बार भी ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में इस प्रोग्राम का हिस्सा बने। 5वें एडिशन में शिक्षा मंत्री के साथ-साथ स्कूलों के प्रमुख भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने परीक्षाओं को त्योहार की तरह मानने की बात कही।