Bastar News : बस्तर जिले( Bastar district)के डायलिसिस पेशेंटो (dialysis patients)के लिए एक अच्छी खबर है। अब शहर के महारानी अस्पताल (Maharani Hospital)में डायलिसिस के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ वार्ड में 4 बेड की सुविधा कर दी गई है। जिससे आसानी से बस्तर के डायलिसिस पेशेंटो (dialysis patients)को डायलिसिस की सुविधा मिल रही है।
also read : Mahasamund News :तेंदूपत्ता से आय अर्जित कर वनवासी सुधार रहे हैं जीवनस्तर
दरअसल लंबे समय से महारानी अस्पताल में डायलिसिस के लिए टेक्नीशियन नहीं होने और पूरे संसाधन व उपकरण नहीं होने के चलते इससे लिवर की बीमारी से पीड़ित पेशेंटो को प्राइवेट अस्पताल में महंगे दामों पर डायलिसिस कराना पड़ता है। लेकिन अब बस्तर कलेक्टर ने डायलिसिस पेशेंट के लिए पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर दी है, साथ ही डायलिसिस की पूरी सुविधा मरीजों को नि:शुल्क कराई जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले ही नहीं बल्कि दूसरे जिले से भी डायलिसिस पेशेंटो को यहां डायलिसिस की सुविधा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास जिला प्रशासन कर रही है। साथ ही उपकरण भी बढ़ाये जाने पर भी विचार प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा जो स्टाफ की कमी है उसे भी पूरी तरह से पर्याप्त किया जा रहा है। ताकि डायलिसिस पेशेंट को महारानी अस्पताल में पूरी सुविधा मिल सके साथ ही पूरे 24 घंटे इसकी सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। फिलहाल अस्पताल में डायलिसिस वार्ड में 4 मशीन है साथ ही डायलिसिस पेशेंट जिला प्रशासन के सुविधा से काफी संतुष्ट है।