Best Father’s Day Gifts Ideas: बात जब ममता की होती है तो नाम सिर्फ मां (Mother)का आता है, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं होता कि एक पिता (father)अपने बच्चे से उसकी मां की तुलना में कम प्यार करता है। मां की ही तरह एक पिता भी अपनी सभी ख्वाहिशों(aspirations) को मारकर सिर्फ अपने बच्चे के चेहरे पर एक मुस्कुराहट (Smile)देखना चाहता है। पिता के इस प्यार और त्याग के लिए उन्हें शुक्रिया( Thanks)कहने के लिए हर साल फादर्स डे (father’s Day)मनाया जाता है।
दुनियाभर में हर साल 19 जून यानि रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। यह खास दिन हर साल बच्चे अपने पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए मनाते हैं। अगर आप भी इस ‘फादर्स डे’ पर अपने पापा को कुछ स्पेशल गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो ये फादर्स डे गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।
स्पेक्स होल्डर- खान-पान से जुड़ी खराब आदतें और बढ़ती उम्र की वजह से आज ज्यादातर लोगों को चश्मा लग रहा है। ऐसे में कहीं भी अपना चश्मा रखकर भूलने वाले पापा के लिए आप एक खूबसूरत सा चश्मा होल्डर भी खरीदकर ला सकते हैं। लकड़ी से बना यह होल्डर अपने बेहतरीन लुक से आपके पापा का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच लेगा।
मसाज करने वाली चप्पल- बच्चों के आराम के लिए दिनभर भागदौड़ करने वाले पापा को आप एक्यूप्रेशर वाली चप्पल गिफ्ट कर सकते हैं। यह चप्पल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने और पैर की ऐंठन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।
फुटवियर- दौर और उम्र चाहे कोई भी हो बच्चों की छोटी-छोटी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पापा अक्सर अपनी जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया करते हैं। सालों से एक ही चप्पल पहनने वाले पापा आपको आपकी फेवरेट कार दिलाने में जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं। तो चलिए क्यों न ऐसे पापा को इस फादर्स डे पर एक नया फुटवियर गिफ्ट कर दें।
हेल्थ चेकअप- एक खास उम्र के बाद हेल्थ चेकअप करवाना जरूरी हो जाता है, जिससे की छिपी हुई बीमारी का पता लग जाए। इस फादर्स डे आप चाहें तो अपने पापा के लिए एक फुल बॉडी चेकअप प्लान गिफ्ट करें।
योगा या जिम- अगर आप अपने पापा को रुटिन से हटकर कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए घर के पास वाले जिम या योगा क्लास की मेंबरशिप गिफ्ट कर सकते हैं।
पापा के लिए कैसे चुनें गिफ्ट्स – -पापा को गिफ्ट देना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना बजट डिसाइड करें कि आपको कितनी रेंज तक का गिफ्ट लेना हैं। -बजट के बाद गिफ्ट खरीदने से पहले पापा की पसंद और जरूरत का ध्यान रखें। -ऑनलाइन गिफ्ट खरीदते हुए एक बार उसके लिए लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें। -कपड़े और जूते खरीदने से पहले पापा का साइज कन्फर्म कर लें।