ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon District) की बेटियों ने फिर से कमाल किया है। यहां की रहने वाली प्रार्थना साल्वे और मोनी अडला का चयन इंडिया अंडर-16 बास्केटबॉल टीम (India U-16 Basketball Team) में हुआ है। ये अब जॉर्डन के अम्मान में होने वाले चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। दोनों ही खिलाड़ी जिले के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के ट्रेनिंग सेंटर में ही प्रशिक्षण ले रहींं थीं।
राजनांदगांव के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली इन दोनों छात्रों का सिलेक्शन इस साल जनवरी में इंदौर में हुई जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अम्मान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप के लिए बेंगलुरु में आयोजित भारतीय टीम के कैंप में भी हिस्सा लिया। इधर, दोनों के सिलेक्शन के बाद से ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
24 जून से 30 जून तक चैंपियनशिप
बताया गया है कि 24 जून से 30 जून तक जॉर्डन के अम्मान में फीबा एशिया अंडर-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप होगी। इसी चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ी नजर आने वाली हैं। दोनों अब तक राजनांदगांव जिले में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहीं थी। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने दोनों ही खिलाड़ियों को बधाई दी है। अच्छे प्रदर्शन के लिए दोनों को शुभकामनाएं भी दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने पासपोर्ट बनवाने में की थी मदद
वहीं इंटरनेशनल कोच और भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव के प्रबंधक के.राजेश्वर राव ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ है और सांई के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मोनी आडला के पासपोर्ट बनवाने में सहयोग किया था और 1 दिन में पासपोर्ट बनाकर खिलाड़ी को दिया गया था। हम मुख्यमंत्री को भी आभार व्यक्त करते हैं।
राजनांदगांव के ज्ञानेश्वरी हैं नंबर-01 वेटलिफ्टर
राजनांदगांव की ही वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में चल रहे नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में सोना जीतकर 49 किलोग्राम भारवर्ग में देश की नंबर-1 वेटलिफ्टर बनी थीं। ज्ञानेश्वरी सीनियर वर्ग में भी मैदान में उतरीं। वहां उसने टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट साखोम मीराबाई चानू को टक्कर दी थी।