Bilaspur News : लोकल ट्रेन( lokal tren)बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस (Congress)ने तारबाहर चौक में रेल मंत्री (railway Minister)का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि कोयला आपूर्ति (coal supply)के कारण यात्री गाड़ी को बंद करना अन्यायपूर्ण हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लोकल ट्रेन को पहले एक फिर दो तथा 3 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। कांग्रेस ने रेलवे के खिलाफ तारबाहर चौक में धरना दिया। उन्होंने रेल मंत्री का पुतला भी फूंका। कांग्रेस का कहना है कि छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली यात्री गाड़ियों को बंद कर दिया गया है। यह शादी ब्याह तथा छुट्टियों का सीजन है। ट्रेनें केवल कोयला परिवहन के नाम बड़ी कंपनियों द्वारा परिवहन किया जा रहा है। कांग्रेस ने बड़ी कंपनियों के कोल ट्रांसपोर्टरों को अलग से लाइन बिछाने के लिए कहा। ट्रेनें बंद किए जाने से छोटी दूरी की यात्रा लगभग बंद हो गई है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।