Bilaspur News : मस्तूरी के जवाहर नवोदय केंद्रीय विद्यालय (Jawahar Navodaya Kendriya Vidyalaya)में प्रवेश के लिए सैकड़ों की संख्या (hundreds of)में छात्र-छात्राएं (students)परीक्षा में शामिल (attend the exam)हुए। यहां 80 सीट कक्षा छठवीं के लिए रिक्त है। यहां प्रवेश(entrance)पाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा (intense competition)है।
मस्तूरी के जवाहर नवोदय केंद्रीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में शामिल होने के लिए पांचवी पास बच्चों ने परीक्षा दी। यहां प्रवेश के लिए 80 सीट है। यहां जगह पाने के लिए लगभग 7 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्र के भीतर बच्चे जब प्रशन हल कर रहे थे, तब केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में चिलचिलाती धूप में उनके परिजन इंतजार कर रहे थे। परीक्षा केंद्र से निकलते, बच्चों के चेहरे सरल प्रश्न आने से खिले हुए थे। नन्हे बच्चों को अभी से यह पता चल गया है की जीवन में आगे बढ़ना है ,तो कड़ी परीक्षा के दौर से गुजरना होगा।