रायपुर। महापौर रामशरण यादव (Mayor Ramsharan Yadav)ने बिलासपुर के राजेंद्र नगर शाला (Rajendra Nagar School)के उन्नयन के लिए 80 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर नव प्रवेसी छात्र छात्राओं (new entrant students)का स्वागत किया, इस मौके पर उन्होंने सरस्वती साइकिल योजना (Saraswati Cycle Scheme)का वितरण किया।
महापौर रामशरण यादव ने राजेंद्र नगर उच्चतर माध्यमिक शाला में प्रवेश उत्सव और लड़कियों को साइकिल का वितरण किया, उन्होंने शाला के उन्नयन के लिए 80 लाख स्वीकृत किए, जिससे यहां शिक्षक शिक्षिकाओं के बैठने के लिए हाल लाइब्रेरी तथा पुस्तक बैंक की स्थापना की जाएगी। यह शहर का ऐसा पहला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जहां दूरदराज से आई छात्रावासी छात्राएं पढ़ती हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आई, इन लड़कियों में ज्यादातर सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। पढ़ाने के लिए यहां योग्य शिक्षिकाओं की पूरी टीम मौजूद है। अंत में प्राचार्य एम एल पटेल ने अतिथियों का आभार जताया।